AHSM ने इतिहास के पन्नों से उठाकर दुनिया के सामने रखने का संकल्प लिया

आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा प्रखंड समिति जगरनाथपुर ने इतिहास के पन्नों से उठाकर दुनिया के सामने रखने का संकल्प लिया है बता दें 1838 ई में शहीद हुए वीर योद्धाओं को महासभा द्वारा जगन्नाथपुर के रितुई गोंडाई तालाब स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करती आ रही है आप सभी को बता दें अब वहां भी संरक्षण एवं सुंदरीकरण की दिशा में महासभा कार्य करने जा रही है महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बोदरा , महासचिव तीरील तिरीया , उपाध्यक्ष नरेश देवगम , केंद्रीय सदस्य पोरेश पाडीया, सुभाष बारी ,सुजीत कालुंदिया आदि सभी पदाधिकारियों का मानना है कि ऐसे धरोहरों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास में बड़ा योगदान का केंद्र बनेगा जिससे समाज में शांति और एकता का वातावरण स्थापित होगा

🙏🙏Okon HUDA re apna jati-samaj lagid raka joton reyah uduh menah, en ote disum lagid jibon re lolo usur menah, en disum HO ko’ pah okoyoh ge janum med te kako heta renah ya.