आदिवासी हो’ समाज महसभा, केन्द्रीय समिति, के द्वारा महासभा के सदस्यों में 23 शिक्षित युवा युवतियों को Certificate Programme Rural livelihoods और MBA-RM कोर्स में 3 युवतियों को Indian Institute of Helth Management & Research(IIHMR) जयपुर राजस्थान भेजा गया था. CPRL कोर्स 6 माह का और MBA-RM 3 वर्षों का था. यह कोर्स भारत रुरल लाइवलीहुड फोन्डेशन (BRLF) के द्वारा प्रदान की गयी.
ट्रेनिंग पूरा करने के बाद समाज में प्रैक्टिकल रुप में उतरने के लिए विचार विमर्श किया गया और कार्ययोजना व रणनीति तय किये गए.