आज आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा कार्यालय खरसावां में CPRL कोर्स के लिए परीक्षा लीया गया, भारत रूरल लाइवलीहुड फाऊंडेशन (BRLF) द्वारा सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन रूरल लाइवलीहुड (CPRL) कार्यक्रम मध्य भारत में चलाया जा रहा है जिसका परीक्षा आज छात्रों ने दीया, BRLF की सहयोगी संस्था आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाने का काम कर रही है, महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि वो भी खुद सीपीआरएल की पढ़ाई किये हैं और अब पढ़ाई के लिए और भी क्षेत्र के युवाओं को सीपीआरएल कोर्स की पढ़ाई के लिए महासभा के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहे हैं, साथ ही MBA की उच्च शिक्षा के लिए भी ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को जोड़ रहे हैं, अब तक कुल CPRL के तैयार छात्र छात्राएं 25 एवं MBA के 12 छात्र छात्राएं हैं । आज की परीक्षा में आनंदपुर प्रखंड से दीपका सुरीन,नीतीमा कांडुलना, खूंटपानी प्रखंड से शिवलाल बोदरा, सुनीता बोदरा, बोजोमोती बोदरा, गम्हरिया प्रखंड से सरीता पुरती, चक्रधरपुर प्रखंड से वसील बोईपाई शामिल रहे ।
परीक्षा आदिवासी हो समाज महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम हो भाषा शिक्षक सीधेश्वर कुदादा, केंद्रीय सदस्य लाल सिंह सोय, सूरज सोय के देखरेख में हुआ एवं परीक्षा के दौरान मुख्य निरीक्षक केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बोदरा शामील रहे ।