मनुष्य के जीवन में खेल का अलग महत्व है। लेकिन हो समुदाय में खेल को जीवन के साथ जोड़ा गया है। हो समुदाय के कुछ पारंपरिक खेलो का जिक्र अतिअवश्यक है क्योंकि समय के साथ इसकी अवश्यकता महसूस की जा रही है। हो जन जाति कृषि पर आधारित हैं और कृषि जल पर आधारित है जल जीवन का आधार है पृथ्वी की इस तत्व को जीवन के साथ जोड़ने की अदभुत कला ‘हो’ समुदाय में ना जाने कितने समय पूर्व से चला आ रहा है। जिसमे खास कर
‘सेकोर’ और ‘चूर’ प्रमुखता से खेला जाता है।