टाटा स्टील फौंडेशन एवं आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के संयुक्त तत्वधान में “तुरतुंग” प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसके तहत आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा जिला समिति सरायकेला खरसावां के पहल पर,उच्च विद्यालय खरसावां में ‘हो’ भाषा वारंग क्षिति की पढ़ाई शुरू कर दि गई है, हमारी पड़ताल से काफी संख्या में ‘हो’ भाषा को स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट में रखे है, उनके लिए सुनहरा अवसर है अपने क्षेत्रीय भाषा में पढ़कर अपने भविष्य को संवारने का,
#हम धन्यवाद देते हैं, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां की जुझारू एक्टिव प्रिंसिपल मंजू हेंब्रम जी को जिन्होंने इस कार्यक्रम को शुरू कराने में हमारी टीम को भरपूर सहयोग दिया है,
सेंटर के टीचर हैं श्री सिद्धेश्वर कुदादा एवं सेंटर के कोऑर्डिनेटर है सूरज सोय आप दोनों को भी
बधाई एवं शुभकामनाएं ,
AHSM जिला समिति सरायकेला खरसावां