आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा खरसावां प्रखंड एवं कुचाई प्रखंड की ओर से शैक्षणिक यात्रा को सफल किया गया, यह यात्रा खरसावां शहीद स्थल से शुरू किया गया था, उसके बाद निम्न स्थानों तक यात्रा कीया गया जिसमें – लुकु बुरु, रंगायन गुटु (रंकई गुटु), पासेया गांव, कोमचोंग दीरी, सेरेंगसीया लड़ाई घाटी एवं रितुईगोंडाई जगरनाथपुर आदि जैसे इतिहासिक जगह शामिल हैं।
इस यात्रा को मुख्य रूप से आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बोदरा जी द्वारा फेसीलेट किया गया,
इस यात्रा में कुल 70 यात्री सामील रहे, इस यात्रा का उद्देश्य पौराणिक स्थानों एवं ऐतिहासिक जगहों का अध्ययन कराना था,
यात्रा को सफल बनाने में मुख्य भूमिका
सिद्धेश्वर कुदादा – हो भाषा टीचर,
रामलाल हेंब्रोम – प्रखंड अध्यक्ष खरसावां,
सतेन सोय – प्रखंड अध्यक्ष कुचाई,
नागेन सोय- संगठन सचिव,
सुनीता तापे – मुखिया खरसावां पंचायत,
मंजू हेंब्रम – टीचर ,
उदय सोय – प्रखंड सचिव खरसावां ,
श्याम सोय,