आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा कार्यालय खरसावां में अपना अधिकार संगठन ने दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए 2000 kg चना एवं मसूर का बीज बांटा, कुचाई प्रखंड एवं खरसावां प्रखंड के 200 किसानों
को, क्षेत्र में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संगठन के माध्यम से किसानों प्रोत्साहित किया जा रहा है, संगठन के अध्यक्ष श्री महेश मिंज ने कहा कि किसानों को संगठित कर खेती के क्षेत्र में सेकंड क्रॉप ज्यादा ज्यादा कैसे कर पाए इसको लेकर हमारे संगठन के सदस्य लगातार किसानों से जुड़ के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगदान देने वाले सदस्य- सालेन सोय,सुरज सोय, वीर सिंह सीजुई, रामलाल हेंब्रम,उदय सोय, जिला सचिव डबुआ सोय, मनोज हेंब्रम, मानसिंह बांकीरा, गोपाल,विरा,नागेन सोय, मनोज कुमार सोय आदि उपस्थित रहे।
Source: https://www.facebook.com/share/p/14fHBKGfHq/