आज दिनांक 11 फरवरी 2022 स्थान तूइवीर पंचायत चाईबासा में Aspire संगठन के साथ आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा एवं मुंडा मानकी संग ने बच्चों की शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा एवं रणनीति तैयार की, यह कार्यक्रम 3 से 16 साल तक के बच्चों के लिए अभीयान चलाया जाएगा 7 साल 4 महीने तक चलने वाला है, शिक्षा को लेकर यह एक क्रान्तिकारी काम है यह बात वीरेन भुट्टा ने कही, महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बोदरा एवं मामु संग के अध्यक्ष श्री गणेश पाटपींगुवा ,दोनो ने इस कार्यक्रम को भरपुर सहयोग करने की बात कही , काफी संख्या में पश्चिमी सिंहभूम के सभी प्रखंडों से समाज के लोग सामील हुए,
इस बैठक में मुख्य रूप से सामील पदाधिकारियों एवं सदस्य –
1-महासभा के केंद्रीय महासचिव, तीरील तिरीया
2- सतिश तामसोय
लक्ष्मन सामाड, शुदरशन लागुरी, फुलचंद मेम्बर, राम कृष्ण चाकी, प्रताप, आदि