1 जनवरी शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शहीद स्मारक समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर तैयारी शुरू कर दि गई है, बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा शाहिद स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने के उपरांत शहीद स्थल की साफ सफाई एवं शहीद स्थल में मौजूद उपकरणों को जल्द मरम्मत करने की स्वीकृति दी गई, बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान मांझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, खरसावां, शहीद स्मारक समिति के उपाध्यक्ष सलेन सोय, सचिन बाबूराम सोय, सचिन उमेश कुमार बोदरा, कोषाध्यक्ष सावित्री कुदादा, सदस्य मानसिंह बांडरा सुखराम बुडीऊली, रामलाल हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, सांसद प्रतिनिधि कोंदो, जिला परिषद सदस्य काली चरण बांडरा , अरून जमुदा अजय सामड, मुखिया सुनीता तापे, श्याम सोय, सूरज सोय, उदय सोय,जीवन सोय, हातु मुंडा तुराम बोईपाई, मनोज कुमार सोय आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।
Sources: https://www.facebook.com/share/p/18Fe8Ykq4c/