आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा जिला समिति सरायकेला खरसावां, की ओर से 19 सितंबर 2022 को लाको बोदरा की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई, जयंती के अवसर पर ग्रामीण मुंडा – मानकी, मुखिया, प्रखंड प्रमुख ,समाजसेवी, ग्रामीण एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि विरन तीयु उपस्थित रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चंपई सोरेन जी ने आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा जिला समिति सरायकेला खरसावां से कहा की वारंग क्षिती लिपि के शिक्षकों को तैयार करने की जरूरत है इसके लिए महासभा हमें योजना बनाकर दे, और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर तैयार करें और सरकार के द्वारा वारंग क्षिती लिपि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करेंगे, और उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि यह ट्रेनिंग बड़बिल कार्यालय में कराई जाए, इस बिल्डिंग में ट्रेनिंग संबंधित सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे,
इन सुझावों एवं प्रस्तावों के लिए, #मंत्री जी को आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद,
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका सहयोग बढ़-चढ़कर रहा — सावित्री कुदादा, सरस्वती सोय, सुरेश हेंब्रम, बीनू ओमोंग, रामलाल हेंब्रम, सुरज सोय, सामु, दखीन, Shishir hembrom Anand hembrom Kamal jamuda Sanjay hembrom Birsa hembrom
Bagun hembrom Amrit hembrom Sanjay jamuda Madi jamuda, laxman hembrom mangal hembrom
Ranjeet jamuda Manesh mudri आदि ।