नेतृत्व का प्रशिक्षण लेगे कृष्णा सोय, करेंगे भारत का भ्रमण 15 महीनो के लिए, ‘हो’ समाज के एक साधारण परिवार में जन्मे गांव बांगुरडीह, कुचाई ब्लॉक, जिला सराइकेला खरसावां के रहने वाले हैं ,राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहे हैं, Disom — The Leadership School मे उनका सिलेक्शन हुआ है,
आज दिल्ली के लिए निकल रहे है, उनको शुभकामनाएं देने आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बोदरा जी आए, और उन्होंने कहा नेतृत्व के गुण जब आप सीख कर आओगे देश घूम ओके जानोगे तो आने वाले समय में, अपने समाज वह देश को इसका लाभ मिलेगा, हो समाज को आप पर गर्व है ।