आज ओडिशा राज्य के भाषाही कम्युनिटी टीचर, शैक्षणिक दौरे पर खरसावां शहीद स्थल पहुंचे, ”पारसी सिंग चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुरमु महाल माडवा , दण्डबोस रायरंगपुर ओडिसा” की और से 80 की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे, उनको फैसिलेट करने के लिए आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के सदस्यों ने उनको शहीद स्थल से संबंधित जानकारि दि, फिर लाको बोदरा के पैतृक गांव पासिया की ओर रवाना हुए, इस कार्यक्रम को “टाटा स्टील फाउंडेशन” द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो तुरतुंग प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम को झारखंड और उड़ीसा राज्य में चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम को लीड कर रहे हैं टाटा स्टील फौंडेशन के कार्यकारी अधिकारी श्री शिव शंकर कांडेयांग एवं उनके सहयोगी रितेश टूडू, उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता डेबिट उरांव, विष्णु सरदार,रामलाल हेंब्रम, मनोज कुमार सोय, सूरज सोय आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
# आज का सीख, इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम से आदिवासी समुदाय एक दूसरे को सहयोग कर मजबूत होगा ।